बड़ी खबर, 2 जनवरी को पूरे देश में एक साथ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (15:12 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस से जुड़ी यह खबर पूरे देश के लिए राहतभरी हो सकती है। 2 जनवरी को पूरे देश में एक साथ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, 2 जनवरी शनिवार को कोरोना वैक्सीन का देश के सभी राज्यों में ड्राई रन होगा. इसके लिए सभी राज्यों में कुछ चुनिंदा जगह चुने जाएंगे
 
अभी तक देश के 4 राज्यों में ही ऐसा ड्राई रन किया गया था। जिसमें पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में किया गया था। चारों राज्यों में ड्राई रन को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आए थे, जिसके बाद अब सरकार ने पूरे देश में एक साथ ड्राई रन को लागू करने का फैसला किया है।
 
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने आज राजकोट एम्स का शीलान्यास करते हुए कहा था कि कोरोना की वैक्‍सीन जल्‍द आने वाली है। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए ढिलाई नहीं बरतनी है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले कहा था- दवाई नहीं तो ढिलाई नहीं, अब मैं कहा रहा हूं- दवाई भी और कड़ाई भी। यह 2021 के लिए हम लोगों का मंत्र होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी