उन्होंने कहा कि अब कोई भी शिक्षक किसी एक स्कूल का ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ के बच्चों का शिक्षक होगा। इस ई-लर्निंग प्लेटफार्म में ऑनलाइन इंटरएक्टिव कक्षाओं के जरिए शिक्षक और बच्चे अपने-अपने घरों से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। इस पोर्टल में होमवर्क तथा होमवर्क को ऑनलाइन जांचने की सुविधा भी है।
ऑनलाइन शिक्षा के तहत पोर्टल पर जूम ऐप के माध्यम से आनलाइन इंटरएक्टिव कक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें शिक्षक एवं बच्चे अपने-अपने घरों से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ सकेंगे। इन ऑनलाइन कक्षाओं में शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे और बच्चे प्रश्न भी पूछ सकेंगे। इस प्रकार ऑनलाइन क्लास का अनुभव कक्षा जैसा ही होगा।