ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को बताया कि लॉकडाउन की अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलने वालों का कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने की आवश्यकता को देखते हुए राज्य में जीविका समूहों के माध्यम से मास्क का निर्माण एवं आपूर्ति की जा रही है।
कुमार ने बताया कि एक छोटा जिला होते हुए भी शेखपुरा में अब तक 66 हजार 657 मास्क तैयार किए गए हैं। इसी तरह पूर्वी चम्पारण में 51 हजार, मधुबनी में 42 हजार 979, पटना 35 हजार 217, औरंगाबाद में 28 हजार 649, पश्चिम चम्पारण में 23 हजार 975, गया में 22 हजार 669, जहानाबाद में 20 हजार 892 मास्क तैयार किए गए हैं।