मप्र में Corona संक्रमण से एक और मौत, अब तक 10 पर पहुंचा आंकड़ा

शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (14:23 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित 42 वर्षीय पुरुष ने शनिवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद सूबे में इस महामारी से मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 10 हो गई है।

शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के नॉर्थ हाथीपाला क्षेत्र में रहने वाले 42 वर्षीय पुरुष की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण शनिवार सुबह मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मरीज को पिछले तीन दिन से सांस लेने में परेशानी हो रही थी और वह खांसी एवं बुखार से भी पीड़ित था। वह उच्च रक्तचाप और मोटापे से भी पीड़ित था।

राज्य में कोविड-19 के कारण दम तोड़ने वाले 10 मरीजों में इंदौर के छह, उज्जैन के दो और खरगोन एवं छिंदवाड़ा का एक-एक मरीज शामिल हैं। इस बीच, इंदौर में कोरोना के तीन नए मामले भी सामने आए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि तीन नए मामलों के बाद इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 115 पर पहुंच चुका है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी