महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें (13) हुई हैं, इसके बाद गुजरात (7), मध्यप्रदेश (6), पंजाब (4), कर्नाटक (3), तेलंगाना (3), पश्चिम बंगाल (3), दिल्ली (4), जम्मू कश्मीर (2), उत्तर प्रदेश (2) और केरल (2) हैं। आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में 1-1 मौत हुई है।
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के 2,069 मामलों में 55 विदेशी नागरिक भी हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 335, केरल में 265 और तमिलनाडु में 234 मामले सामने आए हैं। (भाषा)