नई दिल्ली। देश में पिछले 3 दिनों के कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,633 नए मामले सामने आए, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हजार के पार पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 4 करोड़ 48 लाख 34 हजार 859 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 करोड़ 42 लाख 42 हजार 474 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, 5 लाख 31 हजार 152 लोगों की मौत हो गई और 61,233 लोगों का इलाज जारी है।
पिछले 24 घंटों में संक्रमण से दिल्ली में 4 और हरियाणा, कर्नाटक तथा पंजाब में 1-1 मरीज की मौत हो गई। वहीं संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में 4 नाम और जोड़े गए।