देश में कोरोना संक्रमण के 5,921 नए मामले, 289 और मरीजों की मौत

शनिवार, 5 मार्च 2022 (10:56 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 5,921 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,57,477 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 63,878 हैं।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे दौरान 289 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक 5,14,878 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
 
मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी 63,878 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.17 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर में और सुधार हुआ है और यह 98.65 प्रतिशत हो गई है।
 
Koo App
COVID-19 अपडेट: - राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 178.55 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। -भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 63,878 है। -सक्रिय मामले 0.15% -रिकवरी दर वर्तमान में 98.65% है। @mohfw_india - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 5 Mar 2022
आंकड़ों के मुताबिक देश में दैनिक संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत रही। इसके मुताबिक अब तक 4,23,78,721 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 178.55 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी