195 दिन बाद कोरोना के 5000 से ज्यादा नए मामले, एक्टिव केसेस 25,000 पार

Webdunia
गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (11:29 IST)
नई दिल्ली। 195 दिन बाद देश में 1 दिन में कोरोना संक्रमण के लगभग 5,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए। इससे पहले 23 सितंबर 2022 को संक्रमण के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे। कोरोना के नए मामलों में लगातार हो रही वृद्धि की वजह से कोरोना के एक्टिव केसेस भी बढ़कर 25 हजार से अधिक हो गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 5335 लोगो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए जबकि 2,826 लोग स्वस्थ हुए। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 25,587 हो गई। संक्रमण दर 3.32 प्रतिशत दर्ज की गई।
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2826 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं।
 
देश में अब तक कुल 4 करोड़ 47 लाख 39 हजार 054 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 82 हजार 538 लोग महामारी को मात दे चुके हैं और 5 लाख 30 हजार 929 लोग संक्रमण की वजह से मारे जा चुके हैं।
 
संक्रमण से कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 2-2 और केरल तथा पंजाब में 1-1 मरीज की मौत हुई। संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में 7 नाम और जोड़े। इस तरह 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की सूची में 13 नए नाम जोड़े गए।
 
महाराष्ट्र में कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,451 हो गई है जबकि बुधवार को 569 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले आए 711 मामलों से कम है। राज्य में अब तक कुल 81 लाख 46 हजार 870 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित।
 
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 509 नए मामले सामने आए। जिससे संक्रमण की दर बढ़कर 26.54 प्रतिशत हुई। यह पिछले साल 27 अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 26,533 है। विभाग के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,12,064 हो गई है।
 
भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख