भारत में कोरोना के 2,380 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 27,212

रविवार, 7 मई 2023 (11:15 IST)
Corona Virus India Update : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,380 नए मामले सामने आए। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 30,041 से घटकर 27,212 रह गई। कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत। देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,69,630 हो गई है। 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना अब तक 4 करोड़ 49 लाख 69 हजार 630 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से  4 करोड़ 44 लाख 10 हजार 738 लोग स्वस्थ हुए, संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 659 हुई।
 
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है, जबकि संक्रमितों के कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.75 फीसदी दर्ज की गई
जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,79,296 खुराक लगाई जा चुकी हैं।
 
उल्लेखनीय है कि WHO ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 अब वैश्विक आपातकाल के योग्य नहीं है, जो विनाशकारी कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रतीकात्मक अंत को चिह्नित करता है। इस महामारी की वजह से भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया था। कोरोना की वजह से दुनिया में अब तक 70 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हालांकि WHO ने साफ कहा है कि कोविड-19 के अब वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल नहीं होने की घोषणा करने का यह मतलब नहीं है कि वैश्विक स्वास्थ्य खतरे के रूप में महामारी खत्म हो गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी