कोरोना योद्धा : फर्ज-कर्तव्य और सेवा का जज्बा, टाल दी शादी की तारीख

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 5 अप्रैल 2020 (18:14 IST)
इंदौर। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में ऐसे योद्धा हैं जो देशभक्ति और सेवा का जज्बा लिए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने में पीछे नहीं हैं। ऐसे ही एक योद्धा हैं नरसिंहपुर के डोभी- अल्हेनी के रहने वाले सब इंस्पेक्टर नितिन पटेल।
 
पटेल इंदौर में अपनी ड्‍यूटी दे रहे हैं। इंदौर वर्तमान परिस्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में सबसे संवेदनशील है।
 
नितिन पटेल की शादी 20 अप्रैल को तय हो चुकी है। उन्हें 15 दिनों की छुट्टी भी स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन वे देशभक्ति का भाव लिए इंदौर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में ही रहकर सेवाएं दे रहे हैं।
उनके घर पर शादी की पूरी तैयारियां भी कर लीं, लेकिन उन्होंने अपने फर्ज के आगे रखते हुए शादी को टाल दिया। इतना ही नहीं, नितिन ने सरकारी नौकरी कर रहे अपने पिता की भी छुट्टियां कैंसिल करवाकर देशसेवा की अपील की।
 
संकट के समय ऐसे वीरों के जज्बे को देश सलाम करता है। ऐसे योद्धाओं के साहस और जज्बे से यकीन होता है कि हम कोरोना जैसे अदृश्य दुश्मन को अवश्य हराकर रहेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख