Corona Virus live updates : दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 51 हजार के पार

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (01:00 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में तबाही मचा रहा है और इसके साथ ही गुरुवार रात मरने वालों की संख्या 51 हजार के पार चली गई जबकि 10 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हैं। भारत में भी संक्रमण का आंकड़ा 2 हजार के पार चला गया जबकि मरने वालों की संख्या 53 हो गई है। कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की जानकारी....

गुरुवार देर रात कोरोना वायरस से दुनियाभर में 51 हजार 558 लोगों की मौत
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख 4 हजार 458 पर पहुंचा 
 
-कोरोना वायरस के कारण दुनिया की आधी आबादी प्रभावित
-3.9 अरब से अधिक लोगों को अपने घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है
-90 से अधिक देशों में लॉकडाउन, कर्फ्यू लगाए गए हैं और क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई 
-यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों ने सरकार से लगाई स्वदेश वापसी की गुहार
 
-दिल्ली से गोवा आए तबलीगी जमात के 46 सदस्यों का पता लगाया
-हरियाणा सरकार ने 30 जून तक च्यूइंगगम की बिक्री पर रोक लगाई
-उपभोक्ताओं के घर तक जरूरी सामान पहुंचाएगी उबर, बिगबास्केट से हाथ मिलाया
-बिगबास्केट बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़ और नोएडा में ग्राहकों को सेवाएं दे पाएगी
-दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए 2 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई
-भारतीय रेल में सिर्फ रोगियों, छात्रों और दिव्यांग जनों को टिकट बुकिंग के लिए रियायत मिलेगी
 
-बीएसएफ ने अपने कर्मियों के एक दिन का वेतन पीएम-केयर्स कोष में दान दिया
-बीएसएफ ने कोष के खाते में कुल 33 करोड़ 28 लाख 57 हजार 504 रुपए की राशि जमा की
-वेदांता ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपना योगदान दोगुना कर 201 करोड़ रुपए किया
-भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (बीईएल) ने पीएम-केयर्स कोष में दिया 12.71 करोड़ रुपए का योगदान 
 
-छिंदवाड़ा में कोरोना की दस्तक, गुलाबरा में रहने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव 
-36 वर्षीय किशनलाल वनती इंदौर में वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ
-केवलारी ग्राम के रहने वाले हैं किशनलाल 2 दिन गुलाबरा में अपनी बहन के घर रुके थे

-भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हुई 
-स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के कुल मामले 2,069 हुए
-ह्यूस्टन में संक्रमित 3 भारतीय अमेरिकियों की हालत नाजुक
-पीएम-केयर्स कोष में 10 करोड़ रुपए देगा श्रीराम समूह
-फोर्टिस हेल्थकेयर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 5.9 करोड़ रुपए दिए
 
-दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर व्हाट्सएप पर शुरू की हेल्पलाइन
-यह नि:शुल्क सेवा हेल्पलाइन नंबर +91 88000 07722 पर शुरू की गई है 
-हेल्पलाइन कोरोना को लेकर सही, भरोसेमंद तथा ताजी सूचनाओं के केंद्रीय स्रोत का काम करेगी
-मध्यप्रदेश के मुरैना में कोरोना के 2 मरीजों की पुष्टि, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 100 हुई

-तबलीगी जमात गतिविधियों में शामिल पाए 960 विदेशियों को काली सूची में डाला
-अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने काली सूची में डाले गए सभी के वीजा रद्द
 
-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 2 और लोगों की मौत
-महाराष्ट्र में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 19 हुई
-स्वास्थ्य बीमा, थर्ड पार्टी मोटर बीमा पॉलिसीधारकों को राहत
-सभी पॉलिसीधारक अब 21 अप्रैल तक करा सकेंगे नवीनीकरण
 
-बेल्जियम की 90 साल की बुजुर्ग सुज़ैन होयलार्ट्स की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई
-सुज़ैन ने डॉक्टरों से respirator लेने से इनकार कर दिया था और जो कहा वह सुर्खियां बन गया..
-डॉक्टरों से सुज़ैन ने कहा था कि मैं सुंदर जीवन जी चुकी हूं, आप श्वसनक कम उम्र के लोगों को लगाओ, जिन्हें इसकी जरूरत है

-बेल्जियम में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 1 हजार के पार पहुंची
-कोरोना से 1,011 लोगों की मौत हुई जबकि 15,348 मामले संक्रमितों के 
-बेल्जियम में लॉकडाउन लागू, रेस्तरां, बार, गैर जरूरी फर्म और स्कूल बंद
 
-जयपुर में और 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, संक्रमित बुजुर्ग की मौत
-अलवर निवासी 85 वर्षीय सोहनलाल मस्तिष्काघात, लकवे और कोरोना से पीड़ित थे
-13 में से 7 जयपुर शहर के रामगंज क्षेत्र से हैं, राज्य में अभी तक 133 लोग संक्रमित
-भरतपुर, उदयपुर और धौलपुर में नए मामले, इनका संबंध तबलीगी जमात के कार्यक्रम से
-राज्य में कोरोना संक्रमण में सबसे अधिक 41 मामले जयपुर से, जिनमें से 33 रामगंज इलाके के हैं
 
-भारतीय पैरालम्पिक पदक विजेता दीपा मलिक दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आईं
-दीपा और इनकी बेटी देविका ने की दिहाड़ी मजदूरों को पका हुआ भोजन देने की पहल 
-मां बेटी की यह जोड़ी उत्तर प्रदेश के कानपुर में भूखों को करा रही भोजन 
-श्रीनगर के चटबल को रेड जोन घोषित, कोरोना वायरस से संक्रमित 4 मरीज मिले 

-चीन में कोरोना वायरस के 35 नए मामले, 6 लोगों की मौत
-यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के 5 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि
-महाराष्ट्र में 81 और मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 416
-तमिलनाडु में 75 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, कुल मामले 309 हुए
 
-देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 328 नए मामले और 12 की मौतें हुई 
-कारगिल में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि
-दिल्ली एम्स के एक सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित
-दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित
-पश्चिम बंगाल में पहली से आठवीं तक के छात्रों को जनरल प्रमोशन 
-स्वदेश लौटने या वीजा अवधि बढ़ाने के लिये 500 से अधिक विदेशी पर्यटकों के अनुरोध मिले
-देशभर में तबलीगी जमात के सदस्यों सहित उनके संपर्क में आए करीब 9,000 लोग अलग किए 
-दिल्ली में तबलीगी जमात के करीब 2,000 सदस्यों में से 1,804 को पृथक रखा गया, 334 अस्पताल में 
 
-हॉकी के मैदान को छोड़कर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनी नर्स
-सांसद के तौर पर गंभीर पीएम केयर्स फंड में दो साल का वेतन देंगे
-कोरोना के बावजूद US Open तय समय पर 31 अगस्त से ही शुरू होगा 
- स्पेन में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 हजार से अधिक हुई।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अगले कुछ सप्ताह तक सारा ध्यान जांच करने, संक्रमित लोगों का पता लगाने, उन्हें घरों, पृथक केन्द्रों या अस्पतालों में पृथक रखने पर होना चाहिए।

- एयर इंडिया कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन (बंद) के बीच देश में फंसे विदेशियों को उनके देश भेजने के उद्देश्य से, चार से सात अप्रैल के बीच लंदन तक विशेष उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही है।
- कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एनसीसी ने देश भर के अपने कैडेट की सेवाओं की पेशकश की है।

- केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सीएपीएफ की तैनाती बढ़ाते हुए 100 कंपनियों को तैनात किया है।
- गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 10 मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने उन जगहों को सील कर दिया है, जहां पर ये लोग रहते थे। जिला प्रशासन उन कालोनियों को सेनेटाइज कर रहा है।
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शहरी गरीबों को निशुल्क दूध के पैकेट वितरित किए।
- मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 8वीं मौत, इंदौर के 54 वर्षीय पुरुष ने तोड़ा दम।
- कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण बने हालात से निपटने के लिए सरकार को एक विस्तृत रणनीति बनाना चाहिए थी: सोनिया गांधी।
- लॉकडाउन आवश्यक हो सकता है लेकिन इसके अनियोजित क्रियान्वयन से लाखों प्रवासी श्रमिकों को परेशानी और तकलीफ उठानी पड़ रही है।
- सभी राज्य सरकारों को कोविड-19 से प्रभावित होने की आशंका वाले संवेदनशील वर्गों के लिए विशेष परामर्श जारी किए जाने की जरूरत है: राहलु गांधी ने सीडब्ल्यूसी में कहा।
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए भगवान राम से कोरोना वायरस से लड़ने की शक्ति मांगी।
- समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी 21 दिन के बंद को देखते हुए राज्य सरकार को बच्चों के घरों में मध्याह्न भोजन पहुंचाना चाहिए।
- क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने गौतम गंभीर ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये सांसद के तौर पर अपना दो साल का वेतन आपात स्थिति प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में देने का फैसला किया।
- मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 7वीं मौत, इंदौर की 65 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम।
- राजस्थान में कोरोना के 9 नए मामले, इनमें से 7 जयपुर के एक ही क्षेत्र के
- महाराष्ट्र में 3 और कोरोना पॉजिटिव मिले, इनमें में 2 पुणे और 1 बुलढाणा का। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 338
- पद्म श्री से सम्मानित और स्वर्ण मंदिर में पूर्व ‘हजूरी रागी’ की अमृतसर में कोरोना वायरस से मौत।
- अमेरिका में कोरोना वायरस से छह सप्ताह के शिशु की मौत।
 
- इंदौर में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले। शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हुई।
- मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 98 तक पहुंची।
- संयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन पर होने वाला सम्मेलन सीओपी26 कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए स्थगित।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1900 पार, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई। कोरोना वायरस के मामलों में इजाफे के लिहाज से एक दिन में अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है और 437 मामले दर्ज किए गए।
- पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2100 के पार।
- कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए समूचे देश में अभियान तेज करते हुए विभिन्न राज्यों में प्रशासन ने कोविड-19 के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बनकर उभरे दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के आयोजन में शिरकत करने वाले 6,000 से ज्यादा लोगों की पहचान की।
- देशव्यापी लॉकडाउन के बीच गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब 560 विदेशी नागरिक बुधवार को दो अलग-अलग उड़ानों से पेरिस और फ्रेंकफर्ट के लिए रवाना हुए।
- दिल्ली स्थित निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वालों में झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे मोहम्मद तनवीर का नाम भी सामने आने से राज्य प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हालांकि उन्होंने जमात के कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी