Corona Virus का कहर, चीन में 1600 से ज्यादा की मौत, जापानी क्रूज पर 355 संक्रमित

रविवार, 16 फ़रवरी 2020 (09:34 IST)
टोक्यो। चीन में घातक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण और 142 लोगों की मौत होने के साथ ही इससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,665 हो गई। जापान के तट पर अलग खड़े किए गए क्रूज जहाज डायमंड प्रिंसेस पर 355 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित है।
 
जापान के स्वास्थ्य मंत्री कात्सुनोबू कातो ने सरकारी प्रसारक एनएचके पर चर्चा में कहा, 'अभी तक, हमने 1,219 लोगों की जांच की। इनमें से 355 लोग पॉजीटिव पाए गए। उनमें से भी 73 लोगों में कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं।'
 
उल्लेखनीय है कि चीन में घातक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण और 142 लोगों की मौत होने के साथ ही इससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,665 हो गई है। इस खतरनाक वायरस से 68,500 लोग संक्रमित है।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों के रविवार को बीजिंग पहुंच वायरस से निपटने में चीनी अधिकारियों की मदद करने की संभावना है। स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि डब्लूएचओ के विशेषज्ञ एक संयुक्त मिशन के साथ महामारी नियंत्रण की प्रभावकारिता जानने के लिए चीन के तीन प्रांतों का दौरा करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी