नई दिल्ली। चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आकर विश्व के 70 देशों में अब तक 3,173 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 92,533 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।
भारत में हुई 5 मामलों की पुष्टि : भारत में सोमवार को 2 और कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि होने के साथ ही अब तक 'कोविड-19' (नए कोरोना वायरस) के 5 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में 1 मरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह पिछले दिनों इटली होकर आया था।
वर्तमान में संक्रमित लोगों की कुल संख्या आधिकारिक रिपोर्टों से काफी अधिक होने की संभावना है और इस वायरस से संक्रमित होने के कारण चीन में 2,981, दक्षिण कोरिया में 31, ईरान में 77, इटली में 52, जापान में 6, फ्रांस में 4, स्पेन में 1 और अमेरिका में 6 लोगों की मौत हो गई है।