मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले मंगलवार को सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 320 तक पहुंच गई। महाराष्ट्र में कोविड-19 से 2 और लोगों की मौत, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12 हुई।
अचानक से इतने मामले इसलिए बढ़े हैं, क्योंकि बीते 4-5 दिनों के दौरान मुंबई के मामले गिनने में कुछ गलती हुई थी और सटीक आंकड़े मंगलवार को संकलित किए गए। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी इसलिए हुई है, क्योंकि जांच करने वाले केंद्रों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके अलावा काफी लोग ठीक भी हो रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य के 302 रोगियों में से 151 मुंबई शहर से हैं, जबकि 48 पुणे और ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। ठाणे क्षेत्र में 36 और सांगली जिले में 25 संक्रमित हैं। नागपुर में संक्रमितों की संख्या 16 है जबकि अहमदनगर के 8 और यवतमाल के 4 लोग इस विषाणु से पीड़ित हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में 23,913 लोगों को घर में पृथक किया गया है जबकि 1,434 लोगों को केंद्रों में पृथक रखा गया है। 6,331 नमूनों की जांच की गई है और 5,780 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।