CoronavirusLockdown : सामने आया Social Distancing का शानदार उदाहरण (वीडियो)

गुरुवार, 26 मार्च 2020 (15:57 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस (Corona virus) से जंग में देशवासियों से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी बनाए रखें। लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर न निकलें। 
 
देशवासी लॉकडाउन का पालन भी कर रहे हैं, लेकिन कई जगहों से ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि खरीदारी करते समय लोग सामाजिक दूरी का ध्यान नहीं रख रही है।
 
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए जरूरी है कि सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जाए।
 
ऐसे में आंध्रप्रदेश के तिरुपति सब्जी बाजार से आई ये तस्वीरें और वीडियो सोशल डिस्टेंसिंग का एक शानदार उदाहरण हैं।
 
यहां सब्जी बाजार में खरीदारी करने निकले लोग सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक निश्चित दूरी बनाकर चल रहे हैं और दूरी के लिए सड़क पर मार्क बनाए गए हैं। देशवासियों को कोरोना को हराना है तो सामाजिक दूरी का पालन तो करना पड़ेगा। देखें वीडियो (Photo and video courtesy: Twitter)

 

Residents of Temple town, #Tirupati, practise social distancing at an open vegetable market during #lockdown due to #COVIDー19 pic.twitter.com/zrF87qTOxv

— Rahul Devulapalli (@rahulscribe) March 26, 2020

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी