उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे 366 मामले सामने आए हैं। सरकार मामले पर नजर बनाए हुए लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की गई है। दिल्ली के अब तक 18,67,206 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। महामारी की वजह से कुल 26,158 लोग मारे जा चुके हैं।