चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से दहशत बढ़ा दी है। आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं।बुधवार को देश में 31454 नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें 27517 मामले बिना किसी लक्षण के थे।
खबरों के अनुार, चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। बुधवार को 31454 मामले दर्ज किए जिसमें 27517 मामले बिना किसी लक्षण के थे। बीजिंग की सख्त शून्य-कोविड पॉलिसी के तहत, छोटे-छोटे मामलों के सामने आने के बाद पूरे शहरों को बंद किया जा सकता है।