Coronavirus Update : पिछले 24 घंटे में कोरोना मामले 15 हजार से कम आए, मौत का आंकड़ा 400 से ज्यादा, 102.27 करोड़ से ज्यादा का हुआ वैक्सीनेशन

सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (12:30 IST)
नई दिल्ली। देश में हर दिन करीब 15 हजार नए कोरोना मामले दर्ज किए जा रहे हैं। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 14,306 नए कोरोना केस आए और 443 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 18762 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 4899 एक्टिव केस कम हो गए। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 102.27 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
कुल मामले : 3,41,89,774
सक्रिय मामले : 1,67,695
कुल रिकवरी : 3,35,67,367
कुल मौतें : 4,54,712
कुल वैक्सीनेशन : 1,02,27,12,895
 
दुनिया में 24.36 करोड़ से अधिक संक्रमित : विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप जारी है इसके कारण संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.36 करोड़ से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 करोड़ 36 लाख 38 हजार 377 हो गयी है जबकि 49 लाख 47 हजार 878 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं।
 
विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.54 करोड़ से अधिक हो गयी है और 7.35 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,306 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 51 लाख 99 हजार 774 हो गया है। इस दौरान 18 हजार 762 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,45,67,367 हो गयी है। सक्रिय मामले 4899 घटकर एक लाख 67 हजार 695 हो गए हैं। इसी अवधि में 443 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 54 हजार 712 हो गया है। 
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.49 फीसदी, रिकवरी दर 98.18 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है। ब्राजील में कोरोना से 2.17 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6.05 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।

रूस में कोरोना वायरस से अब तक 81.12 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 2.26 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।

फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72.26 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.18 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 88.14 लाख से अधिक हो गयी है और 139,950 मरीजों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में अब तक 6 अरब 80 करोड़ 14 लाख, 45 हजार 527 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी