Rajasthan Coronavirus Update : अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों के सेंपलों की जांच, 28 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

शनिवार, 18 जुलाई 2020 (23:52 IST)
जयपुर। राजस्थान में 711 नए कोरोनावायरस संक्रमित सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हजार 500 पहुंच गई जबकि 7 और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 553 पर पहुंच गया। राज्य में अब तक 12 लाख 4 हजार 676 लोगों के सेंपल  लिए गए जिसमें से 11 लाख 69 हजार 662 निगेटिव आए तथा 28 हजार 500 पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा 6514 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है तथा 6803 एक्टिव मामले हैं।
 
चिकित्सा निदेशालय की ओर से शनिवार रा‍त रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले अलवर में 116, पाली में 96, जोधपुर में 94, बीकानेर में 67, राजधानी जयपुर में 61, भरतपुर में 56, कोटा में 54, अजमेर में 39, बाड़मेर में 31, चूरू में 13, राजसमंद में 20, उदयपुर में 12, नागौर में 9, भीलवाड़ा में 7, जैसलमेर में 6, सीकर में 5, दौसा में 4, झालावाड़, हनुमानगढ़ और टोंक मे 3-3, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, गंगानगर और बांसवाड़ा में 2-2, करौली, बूंदी, सवाई माधोपुर और दूसरे राज्य से आए एक-एक नया कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक अजमेर में 1017, अलवर में 1650, बांसवाड़ा में 111, बारां में 78, बाड़मेर में 856, भरतपुर में 2116, भीलवाड़ा में 350, बीकानेर में 1335, बूंदी में 36, चित्तौड़गढ़ में 216, चुरू में 499, दौसा में 235, धौलपुर में 907, डूंगरपुर में 514, श्रीगंगानगर में 105, हनुमानगढ़ 146, जयपुर में 4283, जैसलमेर में 126, जालोर में 761, झालावाड़ में 393, झुंझुनू में 494, जोधपुर में 4528, कोटा में 986, नागौर में 1066, पाली में 1843, प्रतापगढ़ में 157, राजसमंद 444, सवाई माधोपुर में 142, सीकर में 730, सिरोही में 740, टोंक में 224, उदयपुर में 958, अन्य 171 मामले सामने आए हैं।
 
विभाग के अनुसार राज्य में आज 7 और संक्रमित मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 553 हो गई है। इनमें बाड़मेर में 3, राजसमंद, भरतपुर, जोधपुर और पाली में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी