इन 10 राज्यों में कहर ढा रहा है कोरोना, मध्यप्रदेश ने बंगाल को पीछे छोड़ा

शनिवार, 22 जनवरी 2022 (07:49 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्‍ट्र में नए मामले सामने आ रहे हैं जबकि कर्नाटक नंबर 2 पर है। जानिए क्या है इन 10 राज्यों में कोरोना का हाल...  
 
-महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 48,270 नए मामले सामने आए जिनमें ओमीक्रोन के 144 मामले शामिल हैं। वहीं 52 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।
-कर्नाटक में कोरोनावायरस संक्रमण के 48 हजार 49 नए मामले, 22 लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर, राज्य सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया है। रात 10 बजे से तड़के 5 बजे तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू।
-केरल में पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के 41,668 नए मामले सामने आए जबकि 106 लोग मारे गए।
-तमिलनाडु में 29 हजार 870 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 33 लोगों की इस अवधि में मौत हुई है। इस दौरान 21 हजार से ज्यादा लोग रिकवर भी हुए हैं। 
-गुजरात में 21,225 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 9254 लोग संक्रमण से मुक्त हुए।
-राजस्थान में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 16,878 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 15 मरीजों की मौत हो गई। 
-उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 16,142 नए मामले आए तथा 22 लोगों की मौत हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 95,866 है।
-हरियाणा में कोरोना के 9,655 नए मामले सामने आए जबकि 12 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,92,550 हो गई।
-मध्यप्रदेश में Corona के 9603 नए मामले, 4 मरीजों की मौत। इंदौर में जहां 2838 नए मामले सामने आए, तो वही राजधानी भोपाल में 1991 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई।
-पश्चिम बंगाल में कोविड​​-19 के 9,154 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,49,074 हो गई। नए मामले पिछले दिन की तुलना में 1,805 कम हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी