मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सैत्या ने बताया कि जिले में 13 अप्रैल को 1611, 14 अप्रैल को 1693, 15 अप्रैल को 1679 नए मामले और 16 अप्रैल को 1656 नए संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। जिले में उपचाररत संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन तेजी से बढ़ते हुए वर्तमान में 10,605 तक जा पहुँची है।
डॉ. सैत्या के अनुसार शुक्रवार को 7 संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत होने के बाद मृतकों की 1040 हो गई है। जिले में अब तक 10,36,465 संदेहियों के सेम्पल जांचे गए हैं। इसमें 87,625 संक्रमितों मिले, जिसमें से उपचार के बाद 75,980 लोगों को स्वस्थ करार दिया गया है।