अजमेर में 233 नए मरीज मिले : चिकित्सा निदेशालय की ओर से देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले अजमेर में 233 मिले हैं। इसके अलावा राजधानी जयपुर में 202, अलवर में 180, भीलवाड़ा में 106, जोधपुर में 139, बीकानेर में 117, उदयपुर में 82, कोटा में 70 नागौर में 50, बूंदी में 38, श्रीगंगानगर में 29, चित्तौड़गढ़ में 22, प्रतापगढ में 19, दौसा में 14 नए मामले सामने आए है।
अजमेर में दो कोरोना संक्रमितों की मौत : अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती दो कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई। अस्पताल के कोविड-19 प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी के अनुसार अस्पताल के आइसोलशन वार्ड में भर्ती अजमेर के पलटन बाजार निवासी 65 वर्षीय वृद्ध और ब्यावर के 65 वर्षीय वृद्ध ने दम तोड़ दिया। इस तरह अजमेर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 65 तक पहुंच गई है।
श्रीगंगानगर में हर कौने में पहुंचा कोरोना वायरस : श्रीगंगानगर जिले में शहर और जिले के दूसरे इलाकों में बड़ी तेजी से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है आज 29 कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि इनमें एक चिकित्सक, 1 पुलिसकर्मी और 2 बैंक कर्मी शामिल हैं। जिले में रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 561 हो गई है। इनमें लगभग 250 एक्टिव मामले हैं।