खबरों के मुताबिक, गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से पांच और मौत हुई हैं। इसके साथ ही संक्रमण के 690 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 65979 हो गई। इनमें से 14671 रोगी उपचाराधीन हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले जोधपुर में हैं। यहां 9766 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। प्रदेश में अब तक 915 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 240 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 87, बीकानेर में 63, भरतपुर में 61, अजमेर में 62, कोटा में 57, नागौर में 38, पाली में 34, उदयपुर में 19, धौलपुर में 18, और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।
अलवर में 23, बाड़मेर में 15, बारां में 12, सवाई माधोपुर में 12, सीकर में 13, राजसमंद में 11, भीलवाड़ा में 10, गंगानगर, डूंगरपुर, जालौर और करौली में 7-7, टोंक, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में 6-6, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और दौसा में 4-4, चूरू में 2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 19 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं।