Covid-19 India Update : देश में कोरोना के 1.52 लाख नए मामले, 61,456 एक्टिव मरीज भी बढ़े

रविवार, 11 अप्रैल 2021 (10:54 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों
के दौरान 839 कोरोना मरीजों की मौत होने से मतृकों का आंकड़ा 1.70 लाख के करीब पहुंच गया है। इस बीच सक्रिय मामले 61,456 बढ़कर 11,08,087 हो गए।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 33 लाख 58 हजार 805 हो गई। इस दौरान 90,584 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,20,81,443 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
 
सक्रिय मामले 61,456 बढ़कर 11,08,087 हो गए। इसी अवधि में 838 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,69,275 हो गई है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 90.44 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 8.29 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.27 फीसदी रह गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में 10 अप्रैल तक कोरोनावायरस के लिए कुल 25,66,26,850 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 14,12,047 सैंपल टेस्ट शनिवार को किए गए।
 
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2,097 बढ़कर 5,38,160 हो गई है। 309 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 57638 हो गया है। इस दौरान राज्य में 53,005 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2748153 पहुंच गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी