CoronaVirus India Update: फिर बढ़े कोरोना के मामले, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 140 दिन में सबसे कम

बुधवार, 11 अगस्त 2021 (10:34 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (CoronaVirus) के 38,353 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,20,36,511 पर पहुंच गई। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,86,351 रह गई जो 140 दिनों में सबसे कम है। मंगलवार को देश में कोरोना के 28,204 मामले सामने आए थे।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 497 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,29,179 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.45 प्रतिशत है।
 
मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,157 मामलों की कमी दर्ज की गई है।
 
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गई जो अब 1.71 लाख के पार पहुंच गई है। इस दौरान 21,119 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 35,86,693 हो गई। इसी दौरान 18,493 लोगों के कोरोना को मात दी। राज्य में 33,96,184 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
 
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने के कारण सक्रिय मामलों में 2,200 से अधिक की कमी दर्ज की गई। राज्य में करीब 66,000 एक्टिव मरीज हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 5,609 नए मामले दर्ज किए गए। कुल संक्रमितों की संख्या 63,63,442 हुई। इस दौरान 7,720 और लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 61,59,676 हो गई।
 
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,893 नए मामले सामने आये तथा 1,930 और मरीज स्वस्थ हुए। इस दौरान राज्य में संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 25,79,130 हो गई है तथा संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या भी बढ़कर 25,24,400 हो गयी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी