देश में कम हुई कोरोना की रफ्तार, नए मरीजों के मामले में महाराष्‍ट्र को पीछे छोड़कर कर्नाटक नंबर 1

मंगलवार, 11 मई 2021 (11:35 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में मंगलवार को गिरावट आई और एक दिन में कोविड-19 के 3.29 लाख मामले सामने आए। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,29,92,517 हो गए। राहत भरी खबर यह है कि देश में नए मरीजों के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। नए मरीजों के मामले में महाराष्‍ट्र को पीछे छोड़कर कर्नाटक नंबर 1 पर पहुंच गया है। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,29,942 मामले सामने आए तथा 3,876 और लोगों की संक्रमण के कारण मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,49,992 हो गई।
 
2 महीने तक लगातार वृद्धि के बाद आज एक्टिव मामले कम होकर 37,15,221 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.16 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.75 प्रतिशत है। अब तक 1,90,27,304 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।
 
कर्नाटक में मिले सबसे ज्यादा नए मरीज : कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 39,305 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक कुल 19,73,683 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 596 मरीजों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,372 हो गई।
 
इसके मुताबिक, राज्य में सोमवार को 32,188 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 13,83,285 हो गई। कर्नाटक में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,71,006 है।
 
जानिए महाराष्‍ट्र का हाल : महाराष्ट्र में 31 मार्च के बाद सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे कम 37,236 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,38,973 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसी अवधि में 549 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 76,398 तक पहुंच गई है। विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में 31 मार्च को 39,544 नए मामले सामने आए थे।
 
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सोमवार को 61,607 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 44,69,425 हो गई है। राज्य में फिलहाल 5,90,818 मरीज उपचाराधीन हैं।

कहां कितनी मौत : संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 3,876 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से कर्नाटक में 596, महाराष्ट्र में 549, दिल्ली में 319, उत्तर प्रदेश में 278, तमिलनाडु में 232, पंजाब में 198, छत्तीसगढ़ में 172, उत्तराखंड में 168, हरियाणा में 161, राजस्थान में 160, पश्चिम बंगाल में 134, झारखंड में 129 और गुजरात में 117 लोगों की मौत हुई है।
 
देश में अब तक 2,49,992 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 76,398, दिल्ली में 19,663, कर्नाटक में 19,372, तमिलनाडु में 15,880, उत्तर प्रदेश में 15,742, पश्चिम बंगाल में 12,461, छत्तीसगढ़ में 10,742 और पंजाब में 10,704 लोगों की मौत हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी