जनवरी में कोरोना की दहशत, 12 दिन में 12.31 लाख नए संक्रमित, 211 दिनों में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज

बुधवार, 12 जनवरी 2022 (11:19 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,94,720 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गई है, जिनमें 4,868 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के हैं। पिछले 12 दिनों में देश में 12,31,656 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इस तरह जनवरी में औसत रूप से रोज 1 लाख नए संक्रमित मिल रहा है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,55,319 दर्ज की गई, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है। साथ ही, 442 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है।
 
एक्टिव मरीजों का प्रतिशत संक्रमण के कुल मामलों का 2.65 प्रतिशत हैं जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 96.01 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोविड का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,33,873 का इजाफा हुआ है।
 
ओमीक्रोन के कुल 4,868 मामलों में से 1,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,281 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले सामने आए हैं।
 
Koo App
Statewise status of Omicron Variant - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 12 Jan 2022
उल्लेखनीय है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी। 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 19 दिसंबर 2020 को कोरोना मरीजों की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई। 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी