नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,428 नए मामले सामने आए, जो पिछले 238 दिन में सामने आए सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,63,816 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,02,202 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 356 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,55,068 हो गई। केरल ने संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करने के बाद मृतक संख्या में 228 का इजाफा किया है।
पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 3,879 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.18 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। देश में अभी तक कुल 60,19,01,543 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,31,826 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 356 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 281 लोग, तमिलनाडु के 14 लोग, महाराष्ट्र के 12 लोग और पश्चिम बंगाल के 11 लोग थे। देश में सबसे ज्यादा 1,40,028 लोग महाराष्ट्र में मारे गए।
कर्नाटक के 38,017 लोग, तमिलनाडु के 36,033 लोग, केरल के 28,873 लोग, दिल्ली के 25,091 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,899 लोग और पश्चिम बंगाल के 19,066 लोग मारे जा चुके हैं।