नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम हो रही है। पिछले 24 घंटों में देश में 44,877 नए मामले सामने आए, 1,17,591 स्वस्थ हुए और 681 लोगों की मौत हो गई।
देश में अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 31 हजार 421 लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 4 करोड़ 15 लाख 85 हजार 711 लोग रिकवर हो चुके हैं, 5 लाख 37 हजार 045 एक्टिव मरीज हैं और 5 लाख 8 हजार 665 लोग महामारी की वजह से मारे जा चुके हैं।
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अभी भी केरल में ही सामने आ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटों में 15184 नए मरीज मिले जबकि 427 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र ने शनिवार को कोरोनो वायरस संक्रमण के 4,359 नए मामले दर्ज किए गए जो एक दिन पहले की तुलना में करीब एक हजार कम हैं।
कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 3,202 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,24,297 हो गई, जबकि 38 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की संख्या 39,613 हो गई।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,812 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,33,966 हो गई, जबकि संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,904 हो गई।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,438 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,23,799 हो गई। प्रदेश में वर्तमान में 22,390 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 6,220 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,90,720 लोग मात दे चुके हैं।