नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार दूसरे दिन वृद्धि देखी गई। पिछले 24 घंटों में 30,757 नए कोरोना संक्रमित मिले, 67,538 रिकवर हुए और 541 लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रायल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक कुल 4 करोड़ 27 लाख 54 हजार 315 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 19 लाख 10 हजार 984 लोगों ने कोरोना को हराया, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3.32 लाख हो गई और महामारी से कुल 5 लाख 10 हजार, 872 लोगों की मौत हो गई।
इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 30,615 मामले मिले थे जबकि 514 लोग मारे गए थे। मंगलवार को 27,409 नए मरीज मिले थे और महामारी की वजह से 347 लोग काल के गाल में समा गए थे। इस दिन देश में 44 दिन बाद 30 हजार से कम कोरोना संक्रमित मिले थे।