CoronaVirus India Update : लगातार दूसरे दिन 40000 से कम नए मामले, 560 की मौत

शनिवार, 17 जुलाई 2021 (10:18 IST)
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के 38,079 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,10,64,908 हो गई। वहीं, 560 और मरीजों की संक्रमण से मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,13,091 हो गई। लगातार दूसरे दिन कोरोनावायरस के 40000 से कम नए मामले सामने आए हैं।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,24,025 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.36 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 97.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 6,397 की कमी आई है।
 
मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को 19,98,715 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अब तक 44,20,21,954 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। देश में संक्रमण की दैनिक दर 1.91 प्रतिशत है जो पिछले 26 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है।
 
देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 39.96 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। इस बीच गुजरात के राजकोट में करीब 15 माह बाद कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। राजकोट में कुल 37 नए मामले मिले हैं।
 
हालांकि देश के 6 राज्यों केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और ओडिशा में अभी भी कोरोना के काफी नए मामले सामने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर चिंता जताते हुए तीसरी लहर की आशंका जताई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी