नए मरीजों की संख्‍या में 20,000 की कमी, 80,287 बढ़ गए कोरोना के एक्टिव मरीज

मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (10:35 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,38,018 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,76,18,271 हो गई। 1 दिन में कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या 20,071 की कमी जबकि एक्टिव मरीज 80,287 बढ़ गए।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17,36,628 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.62 प्रतिशत है। देश में 230 दिन में उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या सर्वाधिक है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 80,287 की वृद्धि दर्ज की गई।
 
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में एक लाख 57 हजार 421 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 53 लाख 94 हजार 882 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 94.09 प्रतिशत है। संक्रमण की वजह से 310 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,86,761 हो गई। 
 
संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 8,891 मामले भी शामिल हैं। देश में सोमवार से ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के मामलों में 8.31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, हरेक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के ही हैं।
 
Koo App
#COVID19 UPDATE 158.04 cr vaccine doses have been administered so far under Nationwide Vaccination Drive India’s Active caseload currently stands at 17,36,628 Active cases stand at 4.62% Read here: https://t.co/Blw6CkZqkf #IndiaFightsCorona - PIB India (@PIB_India) 18 Jan 2022
वैक्सीनेशन 158 करोड़ पार : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 79 लाख 91 हजार 230 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 158 करोड़ 04 लाख 41 हजार 770 टीके दिए जा चुके हैं।
 
Koo App
#Unite2FightCorona #LargestVaccineDrive ➡️ India’s Cumulative #COVID19 Vaccination Coverage exceeds 158.04 Cr (1,58,04,41,770). ➡️ Nearly 80 Lakh doses administered in the last 24 hours. ➡️ More than 50 lakh Precaution Doses administered so far. - Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (@mohfw_india) 18 Jan 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी