नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 11,919 नए मामले आए, 470 मरीजों की मौत हो गई। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 44 लाख 78 हजार 517 हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ और मरीजों की संख्या बढ़कर 1,28,762 पर पहुंच गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.37 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 470 और मरीजों के जान गंवाने के बाद, मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 64 हजार 623 हो गई। कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामले लगातार 41वें दिन 20,000 से कम हैं और लगातार 144वें दिन 50,000 से कम हैं।
केरल में एक बार फिर बुधवार को एक दिन में कोरोनावायरस के 6000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 61 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई। 24 घंटे में 6 हजार 849 मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 6 हजार 46 लोग डिस्चार्ज हुए। 61 लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हो गई।