देश में 6 माह में सबसे कम नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटी

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (11:21 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,542 नए मामले सामने आए, पिछले 6 महीने में सामने आये ये सबसे कम दैनिक मामले हैं। देश में कुल 4 करोड़ 46 लाख 32 हजार 430 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 385 की कमी हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 26,449 हो गई है जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है।
 
मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से 8 और मरीजों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,28,913 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.02 प्रतिशत है।
 
देश में अब तक कुल 4,40,77,068 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.37 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी