कोरोना संक्रमण में गिरावट, 81 दिन बाद देश में 60000 से कम मामले

Webdunia
रविवार, 20 जून 2021 (09:34 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का कहर तेजी से कम हो रहा है। पिछले 24 घंटों में 58419 नए मामले सामने आए, 87,619 डिस्चार्ज हुए जबकि 1576 लोगों की मौत हो गई। 81 दिन बाद देश में 60000 से कम नए संक्रमित मिले हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 2,98,81,965 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2,87,66,009 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस महामारी से अब तक 3,86,713 जान जा चुकी है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्‍या भी घटकर 7,29,243 गई। 
 
इस तरह अब तक 96.27 प्रतिशत मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 2.44 प्रतिशत एक्टिव केसेस हैं और 1.29 प्रतिशत लोग मारे जा चुके हैं।
 
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 8,912 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 257 लोगों की मौत हुई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59,63,420 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,17,356 हो गई। 

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 8,183 नए मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.14 लाख हो गयी वहीं 180 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 31,015 गई।

टीके की 27.62 करोड़ से अधिक खुराक : भारत में अब तक कोविड-19 टीके की 27.62 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। इसमें शनिवार को दी गई 33,72,742 खुराक भी शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके की 20,49,101 पहली खुराक दी गई, जबकि 78,394 दूसरी खुराक दी गई।
 
टीकाकरण अभियान का का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से देश के 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 5,39,11,586 लोगों को पहली खुराक दी गई और कुल 12,23,196 को दूसरी खुराक दी गई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख