CoronaVirus India Update : 91 दिनों में कोरोना के सबसे कम मामले, 24 घंटे में 1167 की मौत

मंगलवार, 22 जून 2021 (11:11 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) के मामलों में आ रही कमी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 42,640 नए मामले सामने आए। देश में पिछले 91 दिनों में पहली बार 50000 से कम नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में कोविड-19 से 1167 की मौत हुई।
 
इस बीच सोमवार को 86 लाख 16 हजार 373 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 28 करोड़ 87 लाख 66 हजार 201 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,640 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 99 लाख 77 हजार 861 हो गया है। इस दौरान 81 हजार 839 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 89 लाख 26 हजार 038 हो गई हैं।
 
सक्रिय मामले 40366 कम होकर 6,62,521 रह गए हैं। 79 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7 लाख से कम हुई है। इसी अवधि में 1,167 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 89 हजार 302 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.21 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.49 फीसदी और मृत्यु दर 1.30 फीसदी हो गई है।
 
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 7,840 कमी आने के बाद यह संख्या घटकर 1,27,523 रह गई है। इसी दौरान राज्य में 13,758 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 57,33,215 हो गई है जबकि 352 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,18,313 हो गया है।
 
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 6,241 कम होकर 1,00,135 रह गए हैं तथा 13,596 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 27,04,554 हो गई है जबकि 94 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 12,154 हो गई है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी