तेज हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, एक्टिव मरीजों के साथ डेथ रेट भी बढ़ा

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (11:02 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,495 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख 65 हजार 976 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 78,291 रह गई है। 434 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4 लाख 78 हजार 759 हो गई।

इससे पहले देश में बुधवार को एक दिन में कोरोना के 6,317 नए केस सामने आए थे, जो मंगलवार की तुलना में 18.6 फीसदी ज्यादा थे। इस दौरान कोरोना से 318 मरीजों की मौत हुई है। 
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 56 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 78,291 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
 
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में 101 की वृद्धि दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

2 स्कूलों में 52 संक्रमित : पश्चिम बंगाल के नदिया में नवोदय स्कूल में 29 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी आवासीय स्कूल के नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र है। वहीं हिमाचल के बिलासपुर के एक स्कूल में 23 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

पीएम मोदी आज करेंगे बैठक : देश में ओमिक्रॉन के तेजी से प्रसार को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6.30 बजे कोरोना के हालात की समीक्षा करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोरोना पर समीक्षा बैठक करेंगे।  दिल्ली सरकार ने खतरे को देखते हुए क्रिसमस व नववर्ष की पार्टियों पर रोक लगा दी है।
 
ALSO READ: तमिलनाडु में ओमिक्रॉन धमाका, 1 ही दिन में मिले 33 मरीज, अब तक 280 लोग नए वैरिएंट की चपेट में
ओमिक्रॉन के 280 मामले : भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 280 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए। ये मामले 16 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए।
 
महाराष्ट्र में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 65 मामले, दिल्ली में 64, तमिलनाडु में 35, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19 और केरल में 15 मामले सामने आए हैं।
Koo App
#India registered 7,495 fresh #COVID19 cases and 434 deaths in the last 24 hours, Ministry of Health and Family Welfare, Government of India said. With the addition of fresh fatalities, the death toll has mounted to 4,78,759. Meanwhile, the #Omicron infection tally has climbed to 236 across the nation. - IANS (@IANS) 23 Dec 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी