देश में कोरोनावायरस के 6,563 नए मामले, 572 दिन में सबसे कम एक्टिव मरीज

सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (10:50 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,563 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,46,838 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 82,267 हो गई है, जो 572 दिन में सबसे कम है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 132 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,77,554 हो गई। देश में लगातार 53 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम सामने आ रहे हैं। 
 
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 82,267 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,646 की कमी दर्ज की गई है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.39 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।
 
Koo App
#Unite2FightCorona - Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (@mohfw_india) 20 Dec 2021
एक ओर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या कम होती नजर आ रही है तो दूसरी‍ तरफ उसके ही नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक कुल 150 से ज्यादा ओमिक्रॉन मरीज समाने आ चुके हैं। देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित महाराष्‍ट्र मिले हैं। तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात, केरल आदि राज्यों में स्थिति चिंताजनक नजर आ रही है।
 
इस बीच एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने ओमिक्रॉन को लेकर एक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट को देखते हुए भारत को मजबूत तैयारी रखनी चाहिए लेकिन हमें उम्मीद भी रखनी चाहिए कि ब्रिटेन की तरह यहां हालात खराब न हो।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी