CoronaVirus India Update : 5 दिन बाद कोरोना केसेस में भारी कमी, 24 घंटे में मिले 30,941 नए कोरोना मरीज

मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (10:39 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 30,941 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,68,880 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,70,640 हो गई है। पिछले 5 दिनों से रोज देश में 40000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 350 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,38,560 हो गई।
 
देश में अभी 3,70,640 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.13 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 5,684 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.53 प्रतिशत है।
 

India reports 30,941 fresh COVID-19 cases, 36,275 recoveries, and 350 deaths in the last 24 hours

Active cases: 3,70,640
Total recoveries: 3,19,59,680
Death toll: 4,38,560

Vaccination: 64,05,28,644 pic.twitter.com/dVyKCg4cep

— ANI (@ANI) August 31, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी