दिल्ली में Corona के 20 नए मामले, 1 और संक्रमित की मौत

सोमवार, 30 अगस्त 2021 (19:33 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 20 और मरीज मिले तथा 1 संक्रमित ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर में संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत है। दिल्ली में पिछले 4 दिन से संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी।

एक दिन पहले 51,387 नमूनों की जांच की गई, जो अपेक्षाकृत रूप से कम संख्या है। यह कम संख्या में मरीज मिलने की वजह हो सकता है। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,37,736 हो गई है जबकि 14.12 लाख से अधिक मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में मृतक संख्या 25,081 हो गई है।

इस महीने में संक्रमण के कारण अब तक 28 लोगों की मौत हुई है। 31 जुलाई को मृतक संख्या 25,053 थी।रविवार को दिल्ली में 31 मरीज मिले थे और किसी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई थी। रविवार को भी संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत थी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी