CoronaVirus India Update : भारत में 24 घंटे में 3,57,229 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ पार
नई दिल्ली। कोविड-19 के 3,57,229 नए मामले आने के साथ ही देश में पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार हो गई। 3,449 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,22,408 पर पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो गई है। सुबह 8 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 34,47,133 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 17 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 81.91 प्रतिशत है।
आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 1,66,13,292 पर पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है।
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में मामूली कमी देखी जा रही है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, तीन मई तक 29,33,10,779 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 16,63,742 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।