नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 18,346 नए मामले सामने आए। इससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,38,53,048 पर पहुंच गई। 209 दिनों में संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 2,52,902 हो गई जो 201 दिनों में सबसे कम है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 263 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,49,260 पर पहुंच गई है। कोरोना वायरस के मामलों में दैनिक वृद्धि लगातार 11वें दिन 30,000 से कम बनी हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 11,556 की कमी दर्ज की गई है।