Corona पर LIVE अपडेट : ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर दुनियाभर में दहशत, कई देशों में बढ़ाई गई पाबंदियां

सोमवार, 29 नवंबर 2021 (07:57 IST)
कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से दुनियाभर में दहशत है। कई देशों में पाबंदियों को बढ़ा दिया है। कोरोनावायरस से जुड़ा हर अपडेट-


08:04 AM, 29th Nov
कनाडा में ओमिक्रॉन के 2 मामले आने से दहशत
कनाडा के ओंटारियो प्रांत की सरकार ने कोरोनावायरस स्ट्रेन ओमिक्रॉन के दो मामलों की पुष्टि की है। ओंटारियो प्रांत ने ओटावा में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामलों की पुष्टि हुई है। दोनों में से एक हाल ही में नाइजीरिया की यात्रा करने वाले व्यक्तियों में था। ओटावा पब्लिक हेल्थ मामले और संपर्क प्रबंधन का इन मामलों को देख रहा है और मरीज आईसोलेशन में हैं। आने वाले सभी यात्रियों का कोविड-19 परीक्षण किया जाएगा चाहे वे कहीं से भी आ रहे हों। कनाडा ने दक्षिणी अफ्रीकी देशों के कुछ देशों से कनाडा की यात्रा करने वाले विदेशी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी