Live : 24 घंटे में देश में कोरोना के 46,148 नए मामले, 979 की मौत

सोमवार, 28 जून 2021 (10:10 IST)
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोनावायरस की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। आईसीएमआर ने अपनी स्टडी में कहा कि देश में कोरोना की लहर देर से आएगी। कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ एनके अरोड़ा ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारा लक्ष्य रोजाना 1 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का है। कोरोनावायरस से जुड़ा हर अपडेट-
 

10:20 AM, 28th Jun
24 घंटे में देश में कोविड-19 के 46,148 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,02,79,331 हो गए। वहीं, 979 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,96,730 हो गई।

07:32 AM, 28th Jun
दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमण से देश में होने वाली मौतों का आंकड़ा भी गिरा है। रविवार को खत्म हुए सप्ताह में कोरोना से होने वाली मौतों में 38 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसी हफ्ते करीब 61 दिनों बाद रोजाना होने वाली मौतों का 7 डेज रोलिंग ऐवरेज गिरकर 1000 से नीचे आ गया। रविवार को देश में कोरोना संक्रमण से 689 लोगों की मौत हुई जो करीब 81 दिनों में सबसे कम है। 7 अप्रैल को 685 मौतें दर्ज की गई थीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी