ICMR की स्टडी में दावा, देश में देर से आएगी Corona की तीसरी लहर
रविवार, 27 जून 2021 (21:40 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों के बीच एक राहत वाली खबर सामने आई है। ICMR यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर देर से आएगी। आईसीएमआर ने अपनी स्टडी के आधार पर यह दावा किया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारा लक्ष्य रोज 1 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का है। उन्होंने बताया कि जायडस वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। जुलाई के अंत या अगस्त तक हम 12 से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन दे सकते हैं।