स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,17,353 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 हो गई है। वहीं इस दौरान 1,18,302 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,25,47,866 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 15,69,743 हो गए हैं। इसी अवधि में 1,185 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,74,335 हो गई है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में सक्रिय मामलों में 7,990 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़ कर 6,20,060 तक पहुंच गई जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इस दौरान 61,695 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 लाख के पार पहुंच गई है। सबसे अधिक 349 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 59,153 तक पहुंच गया।