CoronaVirus Live Updates : बड़ी खबर, अब मध्यप्रदेश के 7 शहरों में रहेगा रविवार को Lockdown

बुधवार, 24 मार्च 2021 (19:40 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित देश के कई राज्यों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटे में 5,722 नए मामले सामने आए। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
 

01:06 AM, 25th Mar
नेपाल ने सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया
 भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच नेपाल ने बुधवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया। सशस्त्र पुलिस बल छिन्नमस्ता ब्रिगेड मुख्यालय ने कहा कि देश के ‘प्रोविंस-2’ के आठ जिलों में पारगमन बिन्दुओं पर कड़ी जांच की जा रही है। भारत से इस प्रांत की 464 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है जो पूर्व में सप्तारी जिले से पश्चिम में पारसा जिले तक है। सशस्त्र पुलिस बल को भारत से नेपाल में प्रवेश करने वाले लोगों की कड़ी जांच के निर्देश दिए गए हैं।
 
बल के उपमहानिरीक्षक चंद्रप्रकाश गौतम ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सभी आठ जिलों में पारगमन बिन्दुओं पर सीमावर्ती चौकियों में स्वास्थ्य डेस्क स्थापित करने और कोविड-19 संकट प्रबंधन समिति तथा स्थानीय सरकारों से समन्वय के निर्देश दिए हैं।

07:13 PM, 24th Mar
- अब मध्यप्रदेश के 7 शहरों में रविवार को होगा लॉकडाउन। इंदौर, भोपाल और जबलपुर के बाद अब बैतूल, छिंदवाडा़, रतलाम और खरगोन में रविवार को रहेगा लॉकडाउन। जिन शहरों में 20 से अधिक संक्रमित मरीज मिलेंगे, वहां शादी और अंतिम संस्कार में 50 लोग शामिल हो सकेंगे। रात 10 के बजाय रात 8 बजे से कर्फ्यू शुरू करने का फैसला डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगा। धर्मस्थल बंद करने का फैसला भी जिलों में ही लिया जाएगा।

02:46 PM, 24th Mar
-अभिनेता आमिर खान कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं और फिलहाल वह घर में ‘पृथक-वास’ में हैं।
-अभिनेता के प्रवक्ता ने बताया कि खान की सेहत ठीक है, तथा उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने को कहा है।
-बयान में कहा गया, 'हाल ही में उनके संपर्क में आए लोगों को एहतियात के तौर पर अपनी जांच करानी चाहिए। आपकी चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।'

01:52 PM, 24th Mar
-केंद्र की राज्य सरकारों और केंद्र शासित राज्यों को चिट्ठी।
-होली, शब ए बारात, ईस्टर पर भीड़ रोकी जाए।
-त्योहारों पर भीड़ रोकने के लिए ले सकते हैं सख्त फैसला।
 

01:32 PM, 24th Mar
-मध्यप्रदेश के देवास में कोरोनासंक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने लगाई धारा-144।
-रैली, जुलूस, गैर फाग उत्सव/ जलूस, मिलन समारोह, किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, मेलों का आयोजन, धरने आदि पर लगाया प्रतिबंध।
-खुले मैदान स्थान में आयोजित होने वाले समस्त सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, धार्मिक, खेल मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लेना जरूरी।
-किसी भी विवाह, सामाजिक, धार्मिक, चल समारोह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में अधिकतम 100 व्यक्ति ही उपस्थित रह सकेंगे। इसके लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति लेना जरूरी होगी।
-किसी भी शव यात्रा में 50 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।

12:56 PM, 24th Mar
-महाराष्ट्र के बीड में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन।
-कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला।

12:50 PM, 24th Mar
-देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र समेत 29 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले बढ़े हैं जबकि केरल में इन मामलों में कमी आई है।
-महाराष्ट्र में सर्वाधिक 15,402 सक्रिय मामलों की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2,31,942 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 197 घटकर 24,192 रह गए हैं। 
-इस वायरस से सबसे अधिक स्वस्थ होने वालों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र पहले और केरल दूसरे स्थान पर।
-महाराष्ट्र और केरल में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या सर्वाधिक क्रमश: 13,165 और 2,172 रही।

12:19 PM, 24th Mar
-मराठवाड़ा में कोरोना के 4,831 नए मामले, 51 लोगों की मौत
-तेलंगाना में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 400 से अधिक मामले आए, 2 की मौत।

10:51 AM, 24th Mar
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,262 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,34,058 हो गई। वहीं 275 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,60,441 हो गई।
-देश में अभी 3,68,457 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,12,05,160 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

09:04 AM, 24th Mar
-अमेरिका में कोविड से 5.43 लाख से अधिक लोगों की मौत, अब तक 2.99 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित।
-कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है।
-कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 57,748 लोगों की मौत हो चुकी है। वही न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,462 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास में इसके कारण 47,527 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं।

07:55 AM, 24th Mar
-आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में राजामहेंद्रवरम के एक निजी कॉलेज में 163 विद्यार्थी कोरोनावायरस से संक्रमित।
-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक विद्यार्थी अपने परिवार में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था और इसके बाद कॉलेज में उसके संपर्क में आने वाले विद्यार्थी संक्रमित हो गए।
-अधिकारी ने बताया कि ये सभी इंटरमीडिएट के विद्यार्थी हैं और इन्हें कॉलेज में ही पृथक-वास में रखा गया है।
-पूर्वी गोदावरी जिले में संक्रमितों की संख्या 1.25 लाख के पार हो गई।

07:54 AM, 24th Mar
-अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि देश में मई के आखिर तक कोविड वैक्सीन की 60 करोड़ खुराक उपलब्ध होगी।
-बाइडेन ने मंगलवार शाम संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मई के आखिर तक हमारे पास लगभग हर अमेरिकी के लिए पर्याप्त 60 करोड़ खुराक उपलब्ध होगी।
-रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगवाया है और टीकाकरण के बाद वह अच्छा महसूस कर रहे हैं।

07:52 AM, 24th Mar
-उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 638 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,08,709 हो गई।
-कोरोना वायरस संक्रमण से 4 और रोगियों की मौत होने के साथ ही यूपी में इस महामारी से अब तक 8764 लोगों की मौत।

07:52 AM, 24th Mar
-महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि मंगलवार को वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, उनका स्वास्थ्य ठीक है।
-यह दूसरी बार है जब सामाजिक न्याय मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इससे पहले वह पिछले साल जून में संक्रमित हो गए थे।

07:51 AM, 24th Mar
-महाराष्ट्र में कोविड-19 के 28,699 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्‍या बढ़कर 2,30,641 हुई।
-मुंबई में 3,514 नए मामले सामने आए, जबकि पुणे में 5,722 नए मामले सामने आए।
-कर्नाटक में 4 महीने के अंतराल के बाद कोविड-19 के 2,010 नए मामले सामने आए हैं। 15,595 मरीजों का उपचार चल रहा है।
-केरल में कोविड-19 के 1,985 नए मामले सामने आए हैं, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 लाख से ज्यादा हो गई। 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,517 हो गई।
-आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 492 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी