कोरोनावायरस Live Updates : तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 1,718 नए मामले
शनिवार, 3 अक्टूबर 2020 (13:08 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (CoronaVirus) से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख के पार हो गया। इस महामारी से भारत के अलावा केवल अमेरिका में 2.12 लाख और ब्राजील में 1.44 लाख लोग मारे जा चुके हैं। मामले से जुड़ी हर जानकारी...
-हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला ने रूसी कोविड-19 टीके स्पूतनिक-5 के भारत में मानव शरीर पर तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी प्राप्त करने के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) में आवेदन किया है।
-अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।
-Reliance ने विकसित की 2 घंटे में Covid-19 की जांच का परिणाम देने वाली RT-PCR Kit
-भारत में कोरोना से पहली मौत 12 मार्च को हुई थी। कोविड-19 से देश में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत।
-कोरोना से जंग जीतने के मामले में भी भारत दुनिया पहले नंबर पर पहुंचा। यहां अब तक 54 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक हुए।
-अमेरिका में 47 लाख और ब्राजील में 44 लाख लोग ठीक हुए।
-लखनऊ में एक महिला ने दावा किया कि एक निजी प्रयोगशाल द्वारा उसे गलती से कोरोनावायरस संक्रमित बताए जाने के चलते उसके 25 वर्षीय भाई की लखनऊ के एक अस्पताल में होने वाली महत्वपूर्ण सर्जरी में देरी हुई।
-महिला ने दावा किया कि लैब ने संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं देने के बावजूद जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की।
-इसके दो दिन बाद उन्होंने किसी और प्रयोगशाला में जांच कराई, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई।
-भारत में कोविड-19 संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गई और अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 64,73,544 हो गई है। कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत है।
-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में 54 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके है और इसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.84 प्रतिशत हो गई है।
-मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 79,476 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 64,73,544 हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,069 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,00,842 हो गई।
-ICMR के अनुसार देश में 2 अक्टूबर तक कुल 7,78,50,403 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 11,32,675 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।
-तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,718 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.97 लाख हो गई। वहीं संक्रमण से आठ और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,153 हो गई।
-अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में शनिवार को 10 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,858 हो गए।
-केरल में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर शनिवार सुबह से निषेधाज्ञा लागू की गई। इसके जारी रहने तक बैंक, दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों समेत किसी भी स्थान पर पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।
-ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,053 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,29,387 हो गई।