विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, यह खतरनाक वेरिएंट वैक्सीन को भी बेअसर कर सकता है और ज्यादा संक्रामक भी हो सकता है। देखते ही देखते ये वेरिएंट दक्षिण अमेरिका और यूरोप के मुल्कों के अलावा अन्य देशों तक पहुंच गया। WHO इस म्युटेशन की प्रकृति और संक्रामकता पर नजर बनाए हुए हैं।
WHO ने डेल्टा वेरिएंट के साथ ही अल्फा, बीटा और गामा को भी वेरिएंट ऑफ कंसर्न के रूप में दर्ज किया है। इनके साथ ही इओटा, कापा और लैम्ब्डा को वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के रूप में दर्ज किया गया है।