गोवा में ब्रिटेन से आया 8 साल का बच्चा ओमिक्रॉन संक्रमित
सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (15:10 IST)
दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस (coronavirus) की भयावह स्थिति बनी हुई। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन कहर ढा रहा है। देश में भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट
03:10 PM, 27th Dec
गोवा में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला केस मिला है। ब्रिटेन से लौटा 8 साल का लड़का ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के मुताबिक यह लड़का 17 दिसंबर को ब्रिटेन से गोवा के लिए रवाना हुआ था।
10:11 AM, 27th Dec
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,531 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7,141 लोग डिस्चार्ज हुए।
कुल सक्रिय मामले : 75,841
रिकवरी दर : 98.40%
देश में ओमिक्रोन के कुल मामले : 578
07:22 AM, 27th Dec
चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की अहम बैठक आज, 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान। बताया जा रहा है कि बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मौजूदा कोरोना के हालात पर चर्चा होगी। इस बैठक में कई अधिकारी शामिल होंगे।